मोहनपुर. देवघर-दुमका रेलवे लाइन स्थित सिरसा नुनूथर रेलवे हाल्ट के समीप झाड़ी से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. वहीं शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि उस रास्ते से गुजरने के दौरान राहगीरों को काफी तेज दुर्गंध आने पर आसपास की झाड़ियों में उनलोगों ने देखा. दुर्गंध का पता लगाने की खोजबीन में लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे स्थित झाड़ी मे शव को देखा, जिसमें करीब 30 वर्षीय युवक का शव मिला. लोगों ने बताया कि शव सड़ चुका था. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. घटना की सूचना कुछ लोगों स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाने के एसआइ राजू रजवार, घासीराम मरडी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गये. वहीं आसपास के लोगों ने आशंका जतायी कि ट्रेन में सफर के दौरान व्यक्ति गिर गया होगा. वहीं बुरी तरह घायल होने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया होने के बाद उसकी मौत हो गयी होगी. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन मे जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है