जंगल से मिला आराजोरी के युवक का शव, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

देवघर जिले के पुनसिया जंगल से मजदूर का शव मिला है. शव सारठ के आराजोरी गांव निवासी का है, जो शादी के बाद से ही अपने ससुराल में ही रहता था

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:04 PM

मधुपुर. देवघर जिले बुढ़ैई थाना क्षेत्र के पुनसिया जंगल से 32 वर्षीय मजदूर का शव मिला है. शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के आराजोरी गांव निवासी दिनचू पुजहर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दिनचु पूजहर का विवाह बुढ़ैई थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हुआ था. शादी के बाद से वह अपने ससुराल में ही निवास करता था. उसको दो बेटा और एक बेटी है. पिछले 17 अप्रैल को वह अपने परिजनों से पैतृक घर आराजोरी जाने की बात कह कर घर से निकला. 22 अप्रैल को पुनसिया जंगल के पास से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने छानबीन की तो देखा वहां युवक का शव पड़ा है. घटना की सूचना पर मृतक के परिवार वाले पहुंच गये. मधुपुर एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, बुढ़ैई थाना के पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा ने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फैक्ट के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि मृतक शराब का सेवन करता था. फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version