साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पुलिस ने की छापेमारी
आरोपी के घर से पुलिस जब्त की बाइक
मधुपुर. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस मंगलवार को साइबर अपराधी की तलाश में मधुपुर पहुंची. जामताड़ा साइबर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा समेत पुलिस बल मधुपुर थाना के सहयोग से दो साइबर अपराधी की तलाश में आमतल्ला भेड़वा में छापेमारी की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंचायत भवन के पास छापेमारी की. पर पुलिस को देख आरोपित ठग वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने एक आरोपी के घर से हीरो स्ट्रीम बाइक जब्त की है. जामताड़ा पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिली. पुलिस को खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बताया. बताया जाता है कि साइबर ठग द्वारा हाई-प्रोफाइल घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अलग-अलग सात चार पहिया वाहनों से छापेमारी के लिए पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है