20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान की आड़ में अवैध रूप से बेची जा रही शराब पुलिस ने की जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

देवघर जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में किराना दुकानों से अवैध रूप से शराब बेचने के मामले का लगातार खुलासा किया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को देवीपुर की एक किराना दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी

देवीपुर. देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठघरी मोड़ स्थित किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में छापेमारी अभियान चलाकर दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. विदित हो कि सरकारी शराब दुकान सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही संचालित होता है. ऐसे में किराना दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में किराना दुकानों में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त की गयी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. विदित हो कि देवीपुर पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. दो दिन पहले भी पुलिस की टीम ने मनियारपुर और कोल्हड़िया के दो किराना दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा मे शराब और बीयर जब्त की थी. थाना प्रभारी ने अशोक कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कठघरी मोड़ स्थित चंदन कुमार मंडल की किराना दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद चंदन कुमार मंडल की किराना दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. वहीं दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है, जो राउतडीह का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी क्षेत्र में शराब और अन्य अवैध धंधा करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. चुनाव को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. मौके पर एएसआइ रोहित कुमार दांगी सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें