वरीय संवाददाता, देवघर . गुप्त सूचना पर देवघर पुलिस की विशेष टीम ने जिले के सोनारायठाढ़ी थानांतर्गत मंझलाडीह गांव स्थित बहियार में तालाब के पास से पकड़े गये साइबर आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया नवाडीह गांव निवासी मुकेश कुमार, राकेश कुमार, डुमरिया गांव निवासी कुंदन कुमार राणा व दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार शामिल है. छापेमारी टीम ने आरोपियों से आठ मोबाइल सहित 10 सिमकार्ड व दो प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये. आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर सभी आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल व सिमकार्ड की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे सभी फर्जी कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर फरेन-पे/ एयरटेल पेमेंट बैंक यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते हैं. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे लोग फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर भी उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से कार्ड बंद होने का झांसा देकर व आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर भी ठगी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है