पुलिस ने पत्थर लदे हाइवा को किया जब्त

भिरखीबाद मोड़-देवघर मुख्य सड़क पर नवादा गांव के पास जांच के क्रम में पुलिस ने हाइवा को रोका.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 8:27 PM
an image

मधुपुर. बुढ़ैई पुलिस ने अवैध पत्थर से लदा एक हाइवा को जब्त किया है. बताया जाता है कि भिरखीबाद मोड़-देवघर मुख्य सड़क पर नवादा गांव के पास जांच के क्रम में पुलिस ने हाइवा को रोका. पुलिस ने हाइवा चालक से गाड़ी में लदा पत्थर के संबंध में पूछताछ करते हुए कागजात की मांग की. पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने इसकी जानकारी खनन पदाधिकारी समेत वरीय पदाधिकारियों को दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से पत्थर को दूसरे राज्य भेजा जाता है. इसमें कई गिरोह सक्रिय है. बिना चालान के लगातार रात को बाहर पत्थर भेजे जाने से लाखों के राजस्व की हानि हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version