Deoghar news : फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करते दो साइबर आरोपित गिरफ्तार
पुलिस की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के परसपुर गांव के समीप काजू बगान में छापेमारी कर झाड़ियों से दो साइबर आरिपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड जब्त किये.
वरीय संवाददाता, देवघर . पुलिस की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के परसपुर गांव के समीप जंगल झाड़ी में काजू बगान के पास छापेमारी कर दो साइबर आरोपितों को फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल से मिली गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी गांव निवासी काजल कुमार व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी विनोद महरा शामिल है. इन साइबर आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड व एक प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये हैं. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे लोग फर्जी कस्टमर केयर सहित सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर व फर्जी बैंक कस्टमर केयर के वाट्सअप के माध्यम से मेलिसियस लिंक भेजकर उनके खाते में ऑनलाइन लॉगिन कर ठगी करते हैं. बताया कि आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल के आईएमईआई व मोबाइल नंबरों के विरूद्ध ऑनलाइन शिकायत दर्ज है. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णानंद सिंह, एसआई प्रफुल्ल कुमार मांझी, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. *पुलिस की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के परसपुर गांव के समीप काजू बगान के पास की छापेमारी *आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड व एक प्रतिबिंब सिमकार्ड किये जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है