झारखंड में पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल
देवघर जिले में कुंडा थाने की पुलिस पर हमला कर अवैध बालू ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास किया गया है. पुलिस की गाड़ी का शीशा लोगों ने तोड़ दिया. एक बालू लदा ट्रैक्टर और चार बाइक जब्त की गयी है.
देवघर-कोरियासा मोड़ के समीप कुंडा थाने की पुलिस सोमवार को अवैध बालू ट्रैक्टरों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची. मौके पर कुंडा थाने की पुलिस टीम को देख पांच-छह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भाग निकले. उस क्रम में छापेमारी टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया. उसका चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस पकड़े गये अवैध बालू ट्रैक्टर को लेकर अपने चालक द्वारा कुंडा थाना लाने लगी. उसी क्रम में कानीजोर के समीप करीब 25 बाइक से ट्रैक्टर मालिक एकजुट होकर पीछा करता आया. सभी बाइकों पर दो-दो की संख्या में हमलावर बैठे थे. सभी मिलकर कुंडा थाने की पुलिस से ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. उन लोगों को घेरकर हाथापाई भी की. उन लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. घटना में पुलिस की प्राइवेट बोलेरो के पीछे का शीशा टूट गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के दाएं पैर के घुटने और सुपली में चोट लगी है. अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.
गश्तीदल पहुंचने पर भागे हमलावर
इस मामले की सूचना पाकर कुंडा थाना गश्तीदल मौके पर पहुंचा तो उनलोगों का मनोबल टूटा और वे लोग बिना ट्रैक्टर छुड़ाये भागने लगे. उस दौरान कुंडा थाने की पुलिस टीम ने हमलावरों की चार बाइक जब्त की और एक छूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया. घटना को लेकर कुंडा थाना प्रभारी संतोष ने अपने बयान पर पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने, ईंट-पत्थर से हमला कर घायल करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में 25 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के अलावा जब्त ट्रैक्टर और बाइक मालिकों को आरोपी बनाया गया है.
ये हैं आरोपी
पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपियों में जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव निवासी मैथी राय उर्फ मिथलेश राय सहित फूलचंद राय, उदय राय, विक्रम राय, प्रहलाद राय, नगर थाना क्षेत्र के बसमता निवासी राहुल यादव, कल्याणपुर निवासी मोहन यादव उर्फ रोहित यादव, सुरा तिलोना निवासी बबलु पंडित, कुंडा के ही कोरियासा निवासी महेश मोहली, गुगलीडीह निवासी संतोष यादव, हुरो यादव, श्याम मंडल, पतारडीह निवासी मुन यादव, सोनू शर्मा, अजय शर्मा, अरनवाटांड़ निवासी झंडु यादव, गुड्डू यादव, रमेश यादव, रांगा मोड़ निवासी बिरजु यादव, हिरना निवासी राजीव पंडित, कोठिया निवासी चंदन यादव, चंदन यादव, गुलीपथार निवासी असलम खां और पदमपुर निवासी मुकेश यादव के नाम शामिल हैं. आरोपी मिथिलेश पर भीड़ को उकसाते हुए हाथापाई कर जोर जबरदस्ती करने, पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ने और फूलचंद पर पुलिस टीम को निशाना कर जानलेवा हमला करने का आरोप है.