Deoghar news : गोपीबांध आइओसीएल के पीछे की झाड़ी में छिपकर साइबर ठगी करते युवक को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस की एक टीम ने साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम को उसके पास तीन मोबाइल सहित पांच सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:37 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर देवघर पुलिस की एक विशेष टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के गोपीबांध गांव स्थित आइओसीएल कार्यालय के पीछे जंगल की झाडियों के समीप छापेमारी की. मौके पर टीम ने साइबर ठगी करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित के पास से छापेमारी टीम ने तीन मोबाइल सहित पांच सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड दो फर्जी नंबर मिला है. इस संबंध में गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कराया है. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित का नाम चांद आलम है, जो पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुमगढ़ा गांव का निवासी है. आरोपित के पास से बरामद मोबाइल सहित सिमकार्ड की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह बैंक पदाधिकारी / कस्टमर केयर पदाधिकारी / क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी / एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी व फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर आमलोगों को कॉल कर झांसे में लेने के बाद ऑनलाइन ठगी करता है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह सहित सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, पालोजोरी थाना प्रभारी घनश्याम गंझू व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version