अंधरी गादर चेकपोस्ट पर बाइक सवार व्यक्ति से 1.39 लाख बरामद

देवघर जिले के अंधरीगादर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में पुलिस टीम को एक बाइक सवार से 1.39 लाख रुपये बरामद किया है. राशि को जसीडीह थाने के अधिकारियों के सौंप दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:18 PM

जसीडीह . देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये गये अंधरी गादर चेकपोस्ट में मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार व्यक्ति से 1,39,000 रुपये बरामद किये हैं. बरामद रूपये के संबंध में पुलिस ने जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी. बरामद राशि को दंडाधिकारी व पुलिस ने जसीडीह थाना को सौंप दिया.जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंधरी गादर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अवधेश कुमार, एएसआइ अजित कुमार तिवारी ने जवानों के साथ वाहनों को रोक कर डिक्की सहित अन्य सामान की जांच पड़ताल की. इसी क्रम में मंगलवार को चकाई की ओर से एक बाइक जसीडीह की ओर जा रही था. जिसे दंडाधिकारी व पुलिस ने रोका और जांच पड़ताल की, जिसके बाद वाहन में सवार व्यक्ति की जांच पड़ताल की गयी. कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी अंगद दास उर्फ रौशन दास के पास उक्त राशि को बरामद किया गया है,जिसे जब्त कर वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया गया..व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के लिए इतनी बड़ी राशि लेकर देवघर जा रहा था. इधर पुलिस ने राशि को थाने को सौंप दिया. जहां बरामद राशि के संबंध में वास्तविकता का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version