20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस टीम ने मारगोमुंडा के कई इलाकों में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर चुनाव पर्व में शामिल होने की अपील की. वहीं गलत लोगों पर कार्रवाई की बात कही.

मारगोमुंडा . विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव से पूर्व विधि-व्यवस्था व शांति बनाये रखने व आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा चौक, लहरजोरी, टटकजोरी समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेत्तृत्व एसआई राजेश टोप्पो कर रहे थे. मारगोमुंडा पुलिस टीम के अलावा आइटीबीटी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल जवानों व पुलिस पदाधिकारियों ने प्रमुख चौराहे समेत विभिन्न बूथों का भ्रमण करते हुए लोगों से शांति- व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान अवैध साधनों के जरिये चुनाव पर प्रभाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बारे में अवगत कराया. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता अनुपालन के संबंध में बताया. बताया जाता है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को कानून का पालन करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें