विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस टीम ने मारगोमुंडा के कई इलाकों में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर चुनाव पर्व में शामिल होने की अपील की. वहीं गलत लोगों पर कार्रवाई की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:05 PM

मारगोमुंडा . विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव से पूर्व विधि-व्यवस्था व शांति बनाये रखने व आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा चौक, लहरजोरी, टटकजोरी समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेत्तृत्व एसआई राजेश टोप्पो कर रहे थे. मारगोमुंडा पुलिस टीम के अलावा आइटीबीटी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल जवानों व पुलिस पदाधिकारियों ने प्रमुख चौराहे समेत विभिन्न बूथों का भ्रमण करते हुए लोगों से शांति- व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान अवैध साधनों के जरिये चुनाव पर प्रभाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बारे में अवगत कराया. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता अनुपालन के संबंध में बताया. बताया जाता है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को कानून का पालन करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version