Loading election data...

जबरन दुकान बंद कराने व गाली गलौज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रोड जाम

करौं पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क से हटवाया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:20 PM
an image

मधुपुर. करौं प्रखंड के मदनकट्टा व बसकुपी में एक पार्टी विशेष के समर्थकों पर जबरन दुकान बंद कराने गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के निकट सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध में जमकर नारेबाजी किया. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक पार्टी विशेष के समर्थक गाली-गलौज करते हुए भाजपा के झंडा को उखाड़ कर फेंक दिया और जबरन दुकान बंद करने का दबाव डाला. साथ ही कार्यकर्ता रामनाथ गुप्ता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है. इसका विरोध करते हुए करीब साढ़े तीन बजे पार्टी समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी होने पर मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा करौं पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. घटना को लेकर करौं थाना में लिखित शिकायत दी है. इसमें नागादरी के शख्स के अलावा बदिया, जोगीडीह, केलीबाद, करहैया व बदिया आदि जगहों के सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. लिखित शिकायत देने वालों में भाजपा कार्यकर्ता अशोक यादव, संजय गुप्ता, पवन मंडल, सोनू साह, श्याम मुखर्जी, प्रमोद चौधरी, मोहन कुमार आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version