28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : पुलिस ने साइबर अपराधियों के ऊपर की बड़ी कार्रवाई, 10 लोगों को गिरफ्तार किया

गुरुवार की सुबह को सारठ और पथरड्डा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से सरफराज अंसारी व शराफत अंसारी को तथा पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदही गांव से दीपक दास व रंजीत दास को उनके घरों से पकड़ा.

देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को दो दिनों तक छापेमारी अभियान चलाकर सारठ, मारगोमुंडा, पाथरौल व पथरड्डा क्षेत्र से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार की शाम मारगोमुंडा, पाथरौल व पथरड्डा ओपी क्षेत्र से पकड़े गये छह आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड व नकद 37,500 रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने सूची बना कर कोर्ट के समक्ष पेश किया और पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से पथरड्डा ओपी क्षेत्र के चोरमारापुर निवासी सिकंदर कुमार दास, राहुल कुमार दास व पवन कुमार दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी सौरभ कुमार महरा सहित मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव निवासी गुलाम मुस्तफा व सफीक अंसारी शामिल हैं. पकड़े गये आरोपितों में अधिकतर एक 32 वर्ष का है, बाकी सभी 18 वर्ष से 25 वर्ष के हैं.


साइबर ठगी के 12 लिंक मिले

पुलिस द्वारा जब्त किये गये मोबाइल आईएमईआई नंबर की जांच किये जाने पर देशभर के 12 साइबर अपराधों में मोबाइल का लिंक मिला है. इसके आधार पर देवघर पुलिस की टेक्निकल शाखा द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का देते थे झांसा : पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. जब्त सभी मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड की जांच कराने पर साइबर अपराध से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. उन्होंने बताया कि ये आरोपी फर्जी पदाधिकारी बन कर क्रेडिट कार्ड केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे. इसके अलावा कैशबैक देने व डेबिट व क्रेडिट कार्ड चालू करने व बंद होने का झांसा देकर ठगी करते थे.

प्रतिबिंब लिंक के माध्यम से गिरफ्तारी

सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर देवघर जिले में साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिबिंब लिंक के माध्यम से साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से साइबर ठगों की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है. साइबर अपराधी देश के किसी भी कोने में छिपे हों, उन सभी को प्रतिबिंब एप के माध्यम से गिरफ्तार करने की दिशा में काम चल रहा है.

केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे आरोपी

गुरुवार की सुबह को सारठ और पथरड्डा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से सरफराज अंसारी व शराफत अंसारी को तथा पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदही गांव से दीपक दास व रंजीत दास को उनके घरों से पकड़ा. दीपक व रंजीत घर में सोये थे, उसी दौरान सुबह में ही साइबर थाने की टीम ने पथरड्डा ओपी की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा. बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों की साइबर क्राइम में संलिप्तता पायी गयी है. इन पर केवाइसी कराने और ऑनलाइन शॉपिंग कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का भी आरोप है.

Also Read: देवघर,जामताड़ा और पाकुड़ में एक साथ कार्रवाई, पुलिस ने 19 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें