Deoghar news : शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो को लिया हिरासत में

शिक्षक की हत्या मामले में मधुपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने स्कूल में जाकर भी शिक्षकों से बारी-बारी से बयान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:18 PM

मधुपुर . महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने भेडवा नवाडीह से दो लोगो को हिरासत में लिया है, दोनों से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. हालांकि हत्या करने वाले अपराधियों को चिह्नित अभी तक नहीं किया जा सका है. वहीं घटना के बाद पुलिस की टीम विद्यालय पहुंची और शिक्षकों से बारी- बारी से बयान लिया. घटना के संबंध में शिक्षकों ने बताया कि उपस्थित दर्ज कराने के बाद शिक्षक संजय दास विद्यालय से जरूरी काम से बाहर निकले. इस दौरान कुछ ही दूरी पर पटाखे जैसा आवाज उन लोगों ने सुना, जब रास्ते की तरफ देखा तो काफी धुंआ निकल रहा था और भगदड हो गयी. शिक्षकों ने बताया कि अपराधियों को उन लोगो ने नहीं देखा. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की और पैन ड्राइव से फुटेज को निकाल कर अपने साथ ले गये. वहीं शिक्षक के घर भी एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद समेत पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटायी. हालांकि रोने बिलखने और हो हंगामा के कारण उस दौरान घर वाले कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version