बकरीद पर्व पर सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

जसीडीह थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:15 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानेदार एसआइ राजेश झा ने की. उन्होंने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों व अफवाह की सूचना तत्काल थाना को दें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले उसे रोका जा सके. साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जायेगी. क्षेत्र के लोग पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, निर्वतमान पार्षद राजन सिंह, राजेंद्र दास, ललन दुबे, बाबुल सिन्हा, बीरबल पांडे, मो अनाबुल अंसारी, मो अख्तर, संजू मुर्मू, मुख्तार अंसारी, रीता राज, ओंमकार दास, आशीष कुमार, सुनील कुमार, अधीर दास, मो निसार आलम, हनीफ अंसारी, मो मकसूद, मो शरीफ, तैयब अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version