Deoghar News : देवीपुर थाने के पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, हथियार छीनने का प्रयास

देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलौना गांव में एक चौकीदार व उसके गोतिया के बीच झंझट में पुलिस की फजीहत हो गयी. दोनों के बीच की शिकायत किसी ने थाने को दी. साथ ही उनलोगों ने डायल-100 को भी कॉल कर मदद की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो विवाद कर रहे कुछ लोग पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों के साथ उलझ गये. आरोपितों ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:07 AM

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलौना गांव में एक चौकीदार व उसके गोतिया के बीच झंझट में पुलिस की फजीहत हो गयी. दोनों के बीच की शिकायत किसी ने थाने को दी. साथ ही उनलोगों ने डायल-100 को भी कॉल कर मदद की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो विवाद कर रहे कुछ लोग पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों के साथ उलझ गये. आरोपितों ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. पुलिस से हथियार छीनने का प्रयास करते हुए उनलोगों के सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाया. बाद में मामले की सूचना पुलिस टीम ने वरीय पदाधिकारी को दी, तो थानेदार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारी सहित जवानों को बचाया और चार आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस घटना में देवीपुर थाने के एसआइ अजय सोय को चोट भी लगी, जो खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कइजारी गांव के रहनेवाले हैं. एक नामजद व 10 अज्ञात बनाये गये आरोपी घटना को लेकर एसआइ अजय की शिकायत पर देवीपुर थाने में तिलौना गांव निवासी आठ व जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव निवासी एक को नामजद और अज्ञात आठ-10 लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया गया. वहीं सरकारी कार्य में बाधा भी डाला गया है. मामले में तिलौना गांव निवासी नीलकंठ मिर्धा सहित सुनील कुमार तुरी, रिंकू तुरी, गांगो मिर्धा, विशाल तुरी, दुर्गी देवी, गोल्का तुरी, विकास गोस्वामी, जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी विकास तुरी उर्फ गुलशन को नामजद और अन्य आठ-10 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. मीडिया सेल के मुताबिक, इस कांड में आरोपित नीलकंठ सहित सुनील, रिंकू व गांगो को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर देवीपुर थाने की पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में देवीपुर थाने की पुलिस छापेमारी अभियान चला रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version