11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने की पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया.

वरीय संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने की पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया. मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के हर गली-मुहल्ले सहित प्रमुख चौक-चौराहे से होकर फ्लैग मार्च गुजरा. फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से अपील की गयी कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार का बहस नहीं करें. साथ ही शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया. जानकारी हो कि आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने से टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार होकर शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौेक, शिवगंगा गली, झौसागढ़ी, बैजनाथपुर चौक, बिलासी, रांगा मोड़, भुरभुरा चौक, बाइपास सर्कुलर रोड, झौसागढ़ी, हदहदिया पुल, पंडित शिवराम झा चौक, जलसार पार्क, आरके मिशन चौक, विलियम्स टाउन, बरमसिया, बाजला चौक, पुराना मीना बाजार चौक, बजरंगी चौक के अलावा शहर के अन्य गली, मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर पुलिसकर्मियों ने आमलोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान मतदाताओं से अपील की गयी कि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखें. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को कानून का पालन करने का भी आग्रह किया गया. फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित एसआइ ओपी सिंह, जिला बल व आइटीबीपी के जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें