21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : जसीडीह में बूथों पर पिलायी गयी पोलियो की खुराक

जसीडीह सीएचसी परिसर में रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन बीडीओ देवानंद राम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह सीएचसी परिसर में रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन बीडीओ देवानंद राम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रसित नहीं हो, इसके लिए क्षेत्र के सरकारी अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य स्थानों में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है. पहले दिन करीब 70 फीसदी बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के 41000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए क्षेत्र में 177 बूथ व 15 डीपू होल्डर बनाये गये हैं, जहां खुराक पिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि रविवार को छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर खुराक पिलायी जायेगी. मौके पर डॉ अभिषेक प्रकाश, डॉ कुमारी रश्मि, दिग्विजय भारद्वाज, कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी साहु, ओमकार तिवारी, एएनएम राखी कुमारी, लता कुमारी, रेखा कुमारी, अनूप झा, नीरज पांडे, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इधर, गोपालपुर मुहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. राजद युवा मोर्चा के सचिव देवनंदन झा ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर निर्मला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें