Deoghar News :जसीडीह के 177 बूथों पर पिलायी जायेगी पोलियो की खुराक
देवघर जिले में आठ से 10 दिसंबर तक सीएचसी क्षेत्र में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी. जसीडीह क्षेत्र में करीब 41,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह सीएचसी के सभागार में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें सहिया व सेविकाएं शामिल हुईं. प्रशिक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी व डब्लूएचओ के एमएमओ ध्रुव महाजन ने कहा कि आठ से 10 दिसंबर तक सीएचसी क्षेत्र में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी. क्षेत्र में करीब 41,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कुल 359 कर्मियों को लगाया जायेगा, जबकि प्रखंड स्तरीय 35 स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा. साथ ही एएनएम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी व 15 डिपो होल्डर बनाये गये हैं. आठ से शुरू होगा अभियान आठ दिसंबर को सभी बूथों तथा नौ व 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. अभियान को सफल बनाने के लिए 177 बूथ बनाये गये हैं. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक बूथ पर पर्यवेक्षण करेंगे और टीका कर्मियों द्वारा दी जा रही खुराक की जांच करेंगे. सोमवार को परिवार कल्याण दिवस संबंधित मेला का प्रचार-प्रसार किया गया तथा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर डब्लूएचओ के एमएमओ ध्रुव महाराज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी साहू, ब्रह्मचारी अजय, आशिफ हुसैन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है