Loading election data...

पल्स पोलियो अभियान 25 से, दवा की वाइल देवघर पहुंची, सभी जिले को उपलब्ध कराया

क्षेत्रीय टीका भंडार संताल परगना के सभी जिले समेत गिरिडीह जिला के लिए पोलियो के डोज की वाइल पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:54 PM

संवाददाता, देवघर. जिले में 25 अगस्त से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा. पहले दिन बूथों पर खुराक दी जायेगी व छूटे हुए बच्चों को 26 व 27 को घर-घर जाकर वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर खुराक पिलायेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय टीका भंडार संताल परगना के सभी जिले समेत गिरिडीह जिला के लिए पोलियो के डोज की वाइल पहुंच गयी है. क्षेत्रीय टीका भंडार से मिली जानकारी अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात जिले के लिए 24,32,800 डोज उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी जिले को वितरण किया जा रहा है. देवघर को 20,700 वाइल, दुमका 14,650, गोड्डा 18,120, साहेबगंज 16,755, पाकुड़ 12,020, जामताड़ा 8,200 और गिरिडीह जिला को 31,195 वाइल उपलब्ध करा दी गयी है. विभाग के अनुसार एक वाइल में 20 डोज रहते हैं. जिले में 3.25 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Deoghar News Today : यहां देवघर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version