20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : पोलियो की खुराक लेने से एक भी बच्चा छूटे नहीं : डीसी

पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल संचालन के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विशाल सागर ने की. उन्होंने बताया कि आठ से 10 दिसंबर तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पूरे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.

संवाददाता, देवघर : पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल संचालन के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विशाल सागर ने की. उन्होंने बताया कि आठ से 10 दिसंबर तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पूरे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. पहले दिन बूथों पर तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर किये जाने वाले कार्यों के अलावा माइक्रोप्लान, ट्रेनिंग प्लान, विगत वर्षों में पल्स पोलियो अभियान में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी.

अभियान से जुड़ें सभी कर्मियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश

डीसी ने जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर बेहतर प्लानिंग करते हुए अभियान से जुड़े शत प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने को कहा. साथ ही डोर-टू-डोर व बूथ लेवल पर टीकाकरण पर विशेष ध्यान और निगरानी करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी अभियान के दौरान सघन जांच करें, ताकि अभियान में किसी भी स्तर पर कोई भी चूक नहीं हो. इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीडीओ व संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने में सभी अपना पूर्ण योगदान दें और अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ध्रुव महाजन, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे.

प्रखंडों में चल रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम

उपायुक्त के निर्देश पर प्लस पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एएनएम, आशा वर्कर, सहिया व पर्यवेक्षकों को अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा सके.

हाइलाट्स

जिले में आठ दिसंबर से चलाया जायेगा पल्स पोलियो अभियान

आठ दिसंबर को बूथ पर तथा नौ व 10 दिसंबर को डोर टू डोर बच्चों को दी जायेगी खुराक

जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर बनाये गये कुल 1415 बूथों पर दी जाएगी खुराक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें