409 बूथों पर 3 लाख 68 हजार 385 मतदाता करेंगे मतदान
शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर मतदान कर्मी समिति पीठासीन पदाधिकारी व पुलिस जवान अपने बूथों पर पहुंच
मधुपुर. झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के 409 बूथों पर होगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी व पुलिस बल मंगलवार को मतदान केंद्रों पर पहुंच गये है. बताया जाता है कि मधुपुर विधानसभा चुनाव को लेकर 409 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें देवीपुर प्रखंड में बूथ संख्या 1- 63, मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में 64- 178, मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में 179- 222, देवघर प्रखंड के अंश में 223- 255, करौं प्रखंड क्षेत्र में 256- 334 व मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में 335 से 409 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों में 3 लाख 68 हजार 385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के 384 भवनों में 409 बूथों पर मतदान कर्मियों को ईवीएम, सूखा राशन, फर्स्ट एड बॉक्स समेत अन्य सामग्रियां प्रदान की गयी. शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर मतदान कर्मी समिति पीठासीन पदाधिकारी व पुलिस जवान अपने बूथों पर पहुंचकर सुबह होने वाले मतदान को लेकर देर रात तक कागजी प्रक्रिया पूरा करते रहे. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. ————————————————————————————————— आज सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा मतदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है