भारतीय कुली विकास संघ ने ग्रुप डी में बहाली करने, इएसआई व पीएफ लाभ देने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

मई दिवस की याद में कुलियों ने मधुपुर स्टेशन परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और डीआरएम के नाम मांग-पत्र स्टेशन प्रबंधक को सौंपा. कुलियों ने कहा कि रेल प्रबंधन उनकी मांगों पर जल्द विचार करे. नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:01 PM

मधुपुर . भारतीय रेल कुली विकास संघ के तत्वावधान में मई दिवस के अवसर पर स्थानीय रेल कुलियों ने अपने लंबित मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद आसनसोल डीआरएम के नाम एक मांग-पत्र मधुपुर स्टेशन प्रबंधक को सौपा. मांग-पत्र मे वर्षो से लंबित कुलियों की ग्रुप डी में बहाली करने. कुलियों को इएसआई व पीएफ का लाभ मिलना सुनिश्चित हो. स्टेशन परिसर मे विश्राम गृह का निमार्ण, प्रतिवर्ष समयानुसार लाल ड्रेस व अन्य सामाग्री देना समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर कुलियों ने कहा कि रेल प्रशासन रेल कुलियो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने कुलियों की ग्रुप डी मे बहाली की घोषणा की थी. मधुपुर से 18 कुलियो के लिस्ट में मात्र एक कुली की बहाली की गयी. बाकी कुली आज तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. उन्हें अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन देकर बरगलाया जा रहा है. कहा कि रेल प्रशासन जल्द मांग पर विचार नहीं करती है तो कुली उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कहा कि मंहगाई के दौर में कुलियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. स्टेशन परिसर में इन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती है. धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से भारतीय रेल कुली विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ मुखर्जी, भवन निर्माण यूनियन के सदस्य सुरेश गुप्ता तथा सीटू के प्रवीण शरण समेत आसनसोल मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश राम, मो, कुर्बान, विजय प्रसाद, राजेंद्र तुरी, दिनेश पासवान, नवीन महतो, रिंकू राम, शंकर महतो, अशोक महतो, अर्जुन राम, पूरन महतो, पारो तुरी, मधु राम, विलास राम, प्रकाश राम, जनार्दन महतो, महेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version