देवघर : देश में एक करोड़ घरों की छतों पर पर सोलर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे दो से तीन करोड़ लोगों को फायदा मिल सकेगा. यह प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किया जायेगा. इसकी जानकारी डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान डाक प्रमंडल देवघर के सभागार में कही. उन्होंने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए सर्वे की जिम्मेवारी डाक विभाग को दी गयी है. इसका सर्वे पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवक करेंगें. डाक अधीक्षक ने बताया कि गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्यूआरटी पीएम सूर्या घर एप के माध्यम से लाभार्थियाें को पंजीकृत कराना होगा. इसमें लाभार्थियों को मोबाइल नंबर एवं छह माह के अंदर का बिजली बिल का कागजात अपलोड करना होगा. सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित करने की लागत राशि लाभार्थियों को जमा करनी होगी. डाक अधीक्षक ने कहा कि एक किलोवाट क्षमता सोलर प्लांट के लिए 55 से 65 हजार, दो किलोवाट के लिए एक से 1.15 लाख तथा तीन किलोवाट के लिए 1.40 लाख से डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे. पश्चात डेढ़ सौ यूनिट तक खपत करने वाले को 30 से 60 हजार रुपये की सब्सिडी, डेढ़ सौ से तीन सौ यूनिट सोलर बिजली खपत के लिए 60 से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी व तीन सौ यूनिट से अधिक खपत करने वाले लाभुकों को 78 हजार रुपये की सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है. इस कार्य के लिए पोस्टमैन व जीडीएस लोगों से संपर्क करेंगे एवं सोलर रूफ सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इस अवसर पर डाक विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
देवघर : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सर्वे की डाक विभाग को मिली जिम्मेवारी
इस कार्य के लिए पोस्टमैन व जीडीएस लोगों से संपर्क करेंगे एवं सोलर रूफ सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इस अवसर पर डाक विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement