एयरपोर्ट में बहाली के नाम पर देवघर शहर में चिपकाये पोस्टर, फर्जीवाड़ा का प्रयास
jharkhand news: देवघर एयरपोर्ट में बहाली के नाम पर फर्जी विज्ञापन निकाले जाने का मामला सामने आया है. शहर के विभिन्न जगहों पर फर्जी विज्ञापन को देखा जा सकता है. वहीं, देवघर प्रबंधन ने बहाली संबंधी विज्ञापन को फर्जी करार देते हुए युवकों को सतर्क रहने की अपील की है.
Jharkhand news: देवघर शहर में इनदिनों एयरपोर्ट में भर्ती को लेकर विभिन्न जगहों पर पोस्टर देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर के माध्यम से देवघर एयरपोर्ट में भर्ती को लेकर युवाओं को आवेदन देने का कहा जा रहा है. जबकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने भर्ती संबंधी विज्ञापन को फर्जी बताते हुए युवाओं को सावधान रहने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट बहाली के नाम पर देवघर के बस स्टैंड गेट सहित आर मित्रा स्कूल गेट, मदरसा के पास, बजरंगी चौक के समीप, राम रतन बक्सी रोड, बिलासी टाउन और सेठ सूरजमल जालान रोड के अलावा अन्य कई जगहों पर पाेस्टर लगाया गया है.
इस विज्ञापन के माध्यम से सीधे इंटरव्यू से एयरपोर्ट में भर्ती के लिए अनपढ़ से ग्रेजुएट तक के लड़के-लड़कियों के लिए वेतन तक का जिक्र किया गया है. वहीं, पोस्टर के नीचे मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है. इस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो फोन उठाने वाले ने बताया कि दिल्ली से वो ऑफिस चलाते हैं और एयरपोर्ट में भर्ती कराते हैं.
इस संबंध में देवघर एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से कोई बहाली नहीं निकाली गयी है. यह बिल्कुल फर्जी है. ऐसे तत्वों के झांसे में आने से बचें. इधर, खुफिया शाखा इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट करने की तैयारी में है.
बता दें कि देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारी धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच गयी है. रन-वे का टेस्टिंग भी सफल हो गया. कोलकाता एयरपोर्ट से आयी एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया की टेक्निकल टीम ने विशेष वाहन से रन-वे की टेस्टिंग पूरी की. वहीं, एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर 100 फीट की ऊंचाई में लहराते तिरंगे भी जल्द देखने को मिलेगा.
Posted By: Samir Ranjan.