19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शहरी क्षेत्र के 10 मुहल्लों में आज सात घंटे गुल रहेगी बिजली

देवघर नगर निगम की सभी शाखाओं की वित्तीय जांच की जायेगी. सोमवार को रांची से चार सदस्यीय टीम देवघर नगर निगम पहुंची. यह टीम निगम के पिछले पांच सालों के वित्तीय लेन-देन की ऑडिट करेगी.

देवघर : शुक्रवार को बिजली विभाग की ओर से 33/11 केवीए बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया जायेगा. इसे लेकर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बैजनाथपुर पीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी के फीडरों (11 केवी टाऊन वन, कुंडा व इंडस्ट्रियल फीडर) से बिजली की आपूर्ति 07 घंटे तक बाधित रखने का निर्णय लिया है. इससे शहरी क्षेत्र के झौसागढ़ी, राम मंदिर, सदर अस्पताल, डोमासी, लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, शाहिद आश्रम रोड, ठाड़ीदुलमपुर, नौलखा, इंडस्ट्रियल इलाके आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति उक्त अवधि के दौरान बंद रहेगी. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता, देवघर लव कुमार ने दी.

रांची से चार सदस्यीय टीम ऑडिट करने पहुंची नगर निगम

देवघर नगर निगम की सभी शाखाओं की वित्तीय जांच की जायेगी. सोमवार को रांची से चार सदस्यीय टीम देवघर नगर निगम पहुंची. यह टीम निगम के पिछले पांच सालों के वित्तीय लेन-देन की ऑडिट करेगी. नगर निगम सभी शाखाओं की बारी-बारी से वित्तीय लेन-देन की जांच की जायेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि रांची से एजी की टीम आयी है. इसमें चार सदस्य हैं. यह टीम के सभी सदस्य लगभग एक माह तक देवघर में रहेंगे. इस दौरान सत्र 2018-2019 से लेकर 2023-2024 तक के सभी तरह के वित्तीय लेनदेन की जांच की जायेगी.

Also Read: देवघर : संताल परगना में कांग्रेस की साख मजबूती देने आ रहे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें