देवघर: राजकीय श्रावणी मेला शुरू होने से पहले बाबा मंदिर के आसपास की सभी सड़कें चकाचक होंगी. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने रविवार को निरीक्षण कर निगम अभियंत्रण टीम से रिपोर्ट मांगी है. प्रभात खबर में जर्जर सड़क की फोटो सहित खबर छपी थी, जिसे नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया.
कार्यपालक अभियंता को रिपोर्ट देने का निर्देश
नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने मेघलाल पुरी लेन के मारवाड़ी कांवर संघ के आसपास की सड़कों की स्थिति देख नाराजगी जतायी. निगम के कनीय अभियंता अरविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रफुल्ल कुमार से क्षेत्र भ्रमण कर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह के पास रिपोर्ट देने को कहा है.
सभी जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
अभियंत्रण टीम को भोला पंडा पथ से मेघलाल पुरी लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ होते हुए शिवगंगा तट स्थित सार्वजनिक भारती पुस्तकालय तक सड़क का कालीकरण कराने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि एक माह के अंदर बाबा मंदिर के आसपास की सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. जरूरत पड़ने पर नयी सड़क बनायी जायेगी.