26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट: बाबा मंदिर के आसपास की सभी सड़कें होंगी चकाचक, देवघर नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने मेघलाल पुरी लेन के मारवाड़ी कांवर संघ के आसपास की सड़कों की स्थिति देख नाराजगी जतायी. निगम के कनीय अभियंता अरविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रफुल्ल कुमार से क्षेत्र भ्रमण कर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह के पास रिपोर्ट देने को कहा है.

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला शुरू होने से पहले बाबा मंदिर के आसपास की सभी सड़कें चकाचक होंगी. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने रविवार को निरीक्षण कर निगम अभियंत्रण टीम से रिपोर्ट मांगी है. प्रभात खबर में जर्जर सड़क की फोटो सहित खबर छपी थी, जिसे नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया.

कार्यपालक अभियंता को रिपोर्ट देने का निर्देश

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने मेघलाल पुरी लेन के मारवाड़ी कांवर संघ के आसपास की सड़कों की स्थिति देख नाराजगी जतायी. निगम के कनीय अभियंता अरविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रफुल्ल कुमार से क्षेत्र भ्रमण कर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह के पास रिपोर्ट देने को कहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

सभी जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

अभियंत्रण टीम को भोला पंडा पथ से मेघलाल पुरी लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ होते हुए शिवगंगा तट स्थित सार्वजनिक भारती पुस्तकालय तक सड़क का कालीकरण कराने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि एक माह के अंदर बाबा मंदिर के आसपास की सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. जरूरत पड़ने पर नयी सड़क बनायी जायेगी.

Also Read: झारखंड के चंद्रपुरा में 800 मेगावाट का लगेगा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट, बोले डीवीसी के चेयरमैन राम नरेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें