प्रभात खबर ने शुरू किया पौधा लगायें, जीवन बचायें अभियान
डीएफओ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रभात खबर के अभियान को सराहा
संवाददाता, देवघर.
प्रभात खबर ने सोमवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू स्कूल से पौधा लगायें, जीवन बचायें अभियान की शुरुआत की. अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएफओ अभिषेक कुमार ने पौधा लगा किया. पहले दिन स्कूल परिसर में महुआ, बेल, शरीफा, कटहल, जामुन आदि के 10 पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधा लगाने का अभियान प्रभात खबर का सराहनीय व नेक कदम है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में हम बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस अवसर पर 36 एनसीसी बटालियन, धनबाद के सूबेदार ओंकार सिंह, हवलदार परमवीर सिंह, हवलदार ध्यान सिंह, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार, प्रभात खबर से आशीष कुंदन व संजीव कुमार मिश्रा, डीएफओ कार्यालय के सहायक मनोज कुमार सिन्हा ने भी पौधे लगाये. इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है