मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
मधुपुर के करौं में शांति निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. विद्यार्थियों ने तख्ती बैनर लेकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया.
करौं . मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को शांति निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर बाऊरी टोला, आचार्य टोला, सुभाष चौक, मंडल टोला, घाट पहाड़ी, बनिया टोला, देउस्कर चौक, हटिया चौक आदि का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने के प्रति जागरूक किया . छात्र-छात्राओं ने हाथ में तख्ती- बैनर लिए पहले मतदान फिर, जलपान के नारे लगाये. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को सब काम छोड़कर अपने बूथों पर जाकर पहले मतदान करने की अपील की. वहीं लोगों को वोट की महत्ता भी समझायी. मौके पर विद्यालय के निदेशक जितेंद्र प्रसाद चौधरी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की. कहा कि मतदान हमें अवश्य करनी चाहिए क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. मौके पर शिक्षक सपन चौधरी, अशोक सिंह, विष्णु सिंह, अरुण राय, राजेश मंडल, सुदीप आचार्य, रमेश सिंह, उत्तम नाथ, रणधीर दास, प्रवीण तिवारी, कृष्ण चंद्र यादव, सुंदर सिंह, सीमा कुमारी सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है