प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर बंद, पांच हजार किसान परेशान, ऑफिस का लगा रहे चक्कर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभुक किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन जिला सहकारिता कार्यालय में किसानों की समस्या नहीं सुनी जा रही है. जिलेभर में करीब पांच हजार से अधिक किसानों को पीएम फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ है. इन किसानों को भुगतान नहीं होने के कारण कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
देवघर: पीएम फसल बीमा योजना की बीमा राशि कोई त्रुटि के कारण जिन किसानों के खाते में नहीं गयी है, उन किसानों के लिए जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 8235071147 बंद रहता है. ऐसे में बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं. जिस उद्देश्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था, उसका फायदा उन्हें नहीं मिल पा रहा है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभुक किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन जिला सहकारिता कार्यालय में किसानों की समस्या नहीं सुनी जा रही है. जिलेभर में करीब पांच हजार से अधिक किसानों को पीएम फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ है. इन किसानों को भुगतान नहीं होने की वजह जानने के लिए पैक्स, बैंक व सहकारिता कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
सहकारिता कार्यालय में चिपकाये गये नोटिस बोर्ड में एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी रांची स्थित पता भी लिखा हुआ है. फोन नहीं लगने के कारण कई किसानों को रांची स्थित इन्श्योरेंस कंपनी के कार्यालय तक जाना पड़ रहा है, जबकि सहकारिता विभाग के सचिव का सख्त निर्देश है कि पीएम फसल बीमा कराने वाले किसानों की समस्या जिला सहकारिता कार्यालय में डीसीओ के स्तर से सुनी जाये.
Also Read: द केरल स्टोरी को झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग, सांसद संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
देवघर के डीसीओ महादेव मुर्मू ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर अगर बंद रहता है तो किसान नोटिस पर चिपकाये गये टॉल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. कोई त्रुटि के कारण जिन किसानों के खाते में बीमा राशि नहीं गयी है वैसे किसान सहकारिता कार्यालय में भी शपथ पत्र के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं. उनकी समस्या को एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी से अवगत करा दिया जायेगा. सहकारिता कार्यालय में कई किसानों का शपथ पत्र लिया भी गया है.