संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की टीम तीन दिवसीय जांच के लिए देवघर आ रही है. यह टीम नाै से 11 जनवरी तक देवघर में रहेगी. इस दौरान टीम के सदस्य सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी अंतर्गत किसी भी स्वास्थ्य संस्थान की जांच करेंगे. इसे लेकर सोमवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने ऑनलाइन बैठक की. इसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, कार्यक्रम प्रभारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सीएस ने कहा कि टीम के सदस्य जिला अंतर्गत सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की जांच करेंगे. इस क्रम में टीम के सदस्य मानव बल, इंफ्रास्टेक्चर, प्रोग्राम की रिपोर्ट, साफ-सफाई, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सभी प्रकार के डेटा संधारण समेत विभिन्न योजनाओं की जांच करेगी. इसके लिए पूर्व से सभी प्रकार की तैयारी रखें, ताकि जांच में किसी प्रकार की कमी नहीं पायी जाये. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया है. हाइलाइट्स सीएस ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है