Deoghar News : 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन

जेसीइआरटी की ओर से जैक व सीबीएसइ के छात्रों के लिए 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड व प्री-टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:56 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : जेसीइआरटी की ओर से जैक व सीबीएसइ के छात्रों के लिए 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड व प्री-टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसइ के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को परीक्षा का तीसरा दिन था, वहीं जैक से जुड़े छात्रों के लिए पहला दिन था. सोमवार को 10वीं में गणित व 12वीं में साइंस के छात्र-छात्राओं के लिए केमिस्ट्री, काॅमर्स के लिए बीएसटी व आर्ट्स के छात्रों के लिए इतिहास की परीक्षा हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के सिलसिले में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका व आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में छात्रों ने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हुए. मातृ मंदिर विद्यालय की प्राचार्या बिशु किरण ने बताया कि पहली बार सीबीएसइ की परीक्षा देने जा रही छात्राओं को प्रश्न पत्र पैटर्न की जानकारी मिली व जैक की छात्राओं को भी तैयारी में काफी मदद मिलेगी. आर मित्रा स्कूल के प्राचार्य डॉ सुशील यादव ने बताया कि प्री-बोर्ड की परीक्षा चार दिसंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version