Deoghar news : नगर निकाय चुनाव : 11 कोषांग का हुआ गठन, एसी बनाये गये वरीय चुनाव प्रभारी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर नगर निगम और मधुपुर नगर परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर ओबीसी आरक्षण के निर्धारण को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
संवाददाता, देवघर . राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर नगर निगम और मधुपुर नगर परिषद चुनाव की तैयारी तेजी से की जा रही है. चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में कोषांग का गठन कर लिया गया है. इसमें परिवहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, सूचना व तकनीकी कोषांग, मीडिया कोषांग, सहित कुल 11 कोषांगों का गठन किया गया है. कोषांग में पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की सूची तैयार कर ली गयी है, जल्द ही कोषांग का काम शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम चुनाव के लिए वरीय प्रभारी के रूप में एसी हीरा कुमार का नाम तय किया गया है, जबकि उप निर्वाचन प्राधिकारी शैलेश कुमार सिंह होंगे.
देवघर नगर निगम में 1,80,000 व मधुपुर में 47,000 वोटर
नगर निगम चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का विखंडीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. देवघर नगर निगम में 1,80,000 वोटर हैं,जबकि मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में 47,000 वोटर है.दोनों निकाय क्षेत्र में वार्डवार वोटर लिस्ट का विखंडीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. मधुपुर नगर परिषद में वोटर लिस्ट का पहला प्रकाशन दो दिन के अंदर कर दिया जायेगा, जबकि देवघर नगर निगम के वोटर लिस्ट का पहला प्रकाशन एक सप्ताह के अंदर करने की तैयारी है. वोटर लिस्ट प्रकाशन होने के बाद एक सप्ताह के अंदर इसमें वोटर लिस्ट के नामों में दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने के बाद निराकरण कर वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर लिया जायेगा. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होने के बाद आयोग को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा.
देवघर नगर निगम में ओबीसी के सर्वे काम 60 फ़ीसदी पूरा
देवरा नगर निगम में ओबीसी वोटरों की गिनती का काम 60 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. कुल एक लाख 80 हजार वोटरों में अब तक एक लाख वोटरों में ओबीसी की गिनती पूरी की जा चुकी है. शेष 80,000 वोटरों में ओबीसी की गिनती का काम किया जा रहा है. ओबीसी की गिनती पूरी होने के बाद राज्य पिछड़ा आयोग को इसकी सूची भेजी जायेगी, उसके बाद वार्ड वार ओबीसी पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी सूची भेजी जायेगी. ओबीसी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया व वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से देवघर नगर निगम में मेयर और मधुपुर नगर परिषद में अध्यक्ष के पद का आरक्षण पूरे राज्य स्तर के रोटेशन की प्रक्रिया के तहत की जा सकती है. आरक्षण तय होते ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है