वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने वाली है. देवघर समेत पूरे जिले में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर गुरुवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सभागार में केंद्राधीक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीइओ बिनोद कुमार ने की.
डीइओ ने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है. इस वर्ष जिले में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 26666 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14395 (13222 आर्ट्स में, 621 कामर्स में व 4152 साइंस के) परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिले में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए कुल 73 केंद्र बनाये गये हैं, जबकि इंटमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 41 केंद्र बनाये गये हैं. डीइओ ने केंद्राधीक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्ट तौर पर कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षकों समेत किसी भी व्यक्ति के मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे.बेहतर रिजल्ट की दिशा में करें काम
बैठक में डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षक व प्रभारियों को निर्देश दिया कि बीते वर्ष की तुलना में जिले में मैट्रिक की परीक्षा का बेहतर परिणाम देने के लिए कमजोर छात्रों की मजबूती के लिए रिमेडियल क्लास आयोजित करें. बैठक में केंद्राधीक्षक, प्रभारी प्रधाध्यापक, संघ के पदाधिकारी योगेंद्र ठाकुर, धमेंद्र कुमार, आलोक कुमार, बीपीओ रमेश झा, शशि प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.हाइलाइट्स
डीइओ ने केंद्राधीक्षकों समेत सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठकशांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है