टीडी वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में पीटीएम का करें आयोजन, अभिभावकों को करें जागरूक

पालोजोरी में बीइइओ ने गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को टीडी वैक्सीन को जानकारी दी और 25 अप्रैल के विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में कई नयी जानकारी दी. प्रखंड के अधिकारियों ने बेसलाइन सर्व से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:44 PM

पालोजोरी . श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल सभागार में गुरुवार को बीइइओ कैलाश मरांडी की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ. गुरुगोष्ठी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी के अलावा बीपीओ नारायण मंडल, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सीआरपी ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने 25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस को लेकर कई तरह की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी लोग सूखा दिवस मनायें. इसके अलावे टेटनस और डिप्थीरिया की वैक्सीन टीडी को लेकर शिक्षकों को जानकारी दी. बताया कि टीडी का वैक्सीन 10 से 16 साल के बच्चों को दिया जाना है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर बच्चों को टीडी का टीका देंगे. टीडी वैक्सीनेशन की सफलता के लिए स्कूलों में पीटीएम का आयोजन किया जाए और अभिभावकों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे. वहीं बैठक में बीपीओ नारायण मंडल ने बेसलाइन सर्वे को लेकर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिन स्कूलों में मतदान केंद्र है उन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं हर हाल में बहाल हो इसका ध्यान रखा जाये. इसके अलावा एमडीएम, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, रेल, एसए 2 के परीक्षा फल, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में दर्ज करने, एमडीएम एसएमएस की बारी बारी से चर्चा की गयी. बीइइओ ने कहा कि सभी शिक्षक रोजाना बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करें और बच्चों को सही ढंग से पठन पाठन करायें. वहीं विभाग द्वारा मांगे जाने वाले रिपोर्ट को समय पर उपलब्ध करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version