Deoghar News : संस्कृत विश्वविद्यालय का डीपीआर बनाने का काम शुरू

मोहनपुर प्रखंड के कटहरा व सिमराकिता गांव में संस्कृत विश्वविद्यालय ‘बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय’ का निर्माण करने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो चुका है. भवन निर्माण निगम को मोहनपुर प्रखंड के कटहरा व सिमराकिता मौजा में कुल 20 एकड़ जमीन बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:09 PM

संवाददाता, देवघर : मोहनपुर प्रखंड के कटहरा व सिमराकिता गांव में संस्कृत विश्वविद्यालय ‘बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय’ का निर्माण करने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो चुका है. भवन निर्माण निगम को मोहनपुर प्रखंड के कटहरा व सिमराकिता मौजा में कुल 20 एकड़ जमीन बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए दी गयी है. उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश पर भवन निर्माण निगम के स्तर से कंसल्टेंट नियुक्त कर डीपीआर बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा. संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, हॉल, क्लास रूम, कल्चरल हॉल, हॉस्टल, स्टॉफ रूम सहित कैंपस की सुविधा रहेगी. दो महीने के अंदर डीपीआर तैयार कर टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर फाइनल होने के बाद संस्कृत विश्वविद्यालय का निर्माण किया जायेगा. संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए देवघर में बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विवि की स्थापना होगी, इसका मुख्यालय देवघर होगा. बाबा बैद्यनाथ विवि को बहुविषयक अध्ययन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए देश के अन्य संस्कृत विवि आदि की संरचना का अध्ययन किया गया है. बाबा बैद्यनाथ विवि के पदों का सृजन भी कर लिया गया है. बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही राज्य के सभी संस्कृत शैक्षणिक संस्थान आयेंगे. इस विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य के सभी प्रमुख 11 संस्कृत शास्त्री एवं उपशास्त्री महाविद्यालयों की संबद्धता का संकट समाप्त हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version