कुमैठा में कोषांग संचालन के लिए पंडाल एवं वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था
लोकसभा चुनाव को लेकर कुमैठा स्टेडियम में परिवहन कोषांग सहित अलग-अलग कोषांगों के लिए पावर हाउस मैदान में पंडाल तथा वाहनों की पार्किंग का बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है.
संवाददाता, देवघर:
लोकसभा चुनाव को लेकर कुमैठा स्टेडियम में परिवहन कोषांग सहित अलग-अलग कोषांगों के लिए पावर हाउस मैदान में पंडाल तथा वाहनों की पार्किंग का बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है. पहली बार प्रखंडवार सैक्टर के हिसाब से वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि वाहनों में स्टीकर लगाने के बाद पोलिंग पार्टियों को उनके लिए आवंटित वाहन को खोजने में परेशानी नहीं हो. पोलिंग पार्टी इवीएम कोषांग तथा वितरण कोषांग से चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक सामग्री लेकर रवाना हो जायेंगे. कोषांग में चालक सह चालक एवं कर्मियों के लिए भोजन ,आवसन तथा शौचालय आदि की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जानकारी के अनुसार मतदान के बाद मतगणना तक कोषांग का संचालन कुमैठा से ही किया जाएगा. 28 मई दोपहर तक अधिग्रहण किये गये सभी वाहनों को जमा कराने के बाद शाम को बूथवार वाहनों में स्टिकर लगाने का काम होगा. 31 मई की सुबह छह बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है