देवघर : बाबा मंदिर के सौ मीटर दायरे को तंबाकू मुक्त जोन करने की तैयारी
निर्णय लागू होने के बाद मंदिर आसपास क्षेत्र में किसी भी तरह का तंबाकू प्रोडक्ट बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. पकड़े जाने पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
देवघर : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को विकास भवन में की जायेगी. इस बैठक का मूल उद्देश्य बाबा मंदिर के 100 मीटर दायरे को तंबाकू मुक्त जोन करने की तैयारी है. डीसी की अध्यक्षता में इस बैठक में एसपी सहित एम्स के पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी बीडीओ रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान तंबाकू नियंत्रण को लेकर किये गये कामों व इसके विरुद्ध चल रही कार्रवाई पर समीक्षा होगी. निर्णय लागू होने के बाद मंदिर आसपास क्षेत्र में किसी भी तरह का तंबाकू प्रोडक्ट बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. पकड़े जाने पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
बैंक से लोन की प्रक्रिया में सहयोग करने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को शुरू करने के लिए देवघर डीटीओ ने बैंक अधिकारियों को पत्र भेजा है. उन्होंने इस योजना के तहत बस चलाने के लिए आवेदक को लोन रिलीज में हो रही देरी पर पहल करने के लिए कहा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से योजना को प्रारंभ करने के लिए बैंक से सहयोग करने और आवेदनों की उचित जांच करने के बाद लोन के प्रोसेस की स्वीकृति देने की बात कही है.
Also Read: डीसी ने देवघर एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिया निर्देश