Deoghar News : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि के भीड़ नियंत्रण की तैयारी शुरू

6 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में करीब दो लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:51 PM
an image

संवाददाता, देवघर : 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में करीब दो लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर के निर्देश पर मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार व सहायक प्रभारी संतोष कुमार ने मंदिर के भीड़ प्रबंधन व आने वाले भक्तों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर फीडबैक लेना प्रारंभ कर दिया है. सहायक प्रभारी ने मंदिर की सफाई का काम देख रहे एजेंसी के निदेशक बिलास भुईंया को सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा मंदिर परिसर के सभी ओर देखने के लिए कहा है. वहीं एसी के लिए कोलकाता से आये कारीगर को महाशिवरात्रि के दो दिन पूर्व काम को पूरा कर एनओसी देने का निर्देश दिया है. बाबा मंदिर में लगे सभी बिजली वायर को दुरुस्त करने के लिए मंदिर के बिजली इंचार्ज चंदन कुमार तथा पानी इंचार्ज राजेश यादव को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी बैरिकेडिंग एवं स्पाइरल को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. मंदिर के आसपास बेहतर साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिये गये हैं. वहीं महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version