कोलियरी क्षेत्र में गणेश पूजा को लेकर तैयारी पूरी, गणेश पूजा आज

चितरा कोलियरी के भवानीपुर, तिलैया, बगदाहा समेत अन्य गांवों में गणेश पूजनोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 7:56 PM
an image

प्रतिनिधि, चितरा(देवघर).

चितरा कोलियरी के भवानीपुर, तिलैया, बगदाहा समेत अन्य गांवों में गणेश पूजनोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भवानीपुर में जय हिंद क्लब के सदस्यों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. क्लब के सदस्य सुकुमार मंडल, पंकज राय, जयराम रजक, अमित यादव और अन्य ने बताया कि 16 वर्षों से यहां गणेश पूजा धूमधाम से आयोजित की जा रही है. इस बार भी झांकी के साथ जागरण और बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता होगी. बगदाहा चौक में भी भगवान गणेश की पूजा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हलधर गिरी, परिमल राय, कामदेव यादव, और अन्य सदस्यों ने बताया कि पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा. वहीं, तिलैया गांव में न्यू इंडियन क्लब द्वारा गणेश पूजा का आयोजन हो रहा है. क्लब के सदस्य सिंधु सिंह और अन्य ने बताया कि इस वर्ष की तैयारियां पिछले वर्षों से अधिक भव्य होंगी. गणेश पूजा के इस उत्सव में स्थानीय लोगों के उत्साह और भागीदारी से कार्यक्रम और भी रंगीन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version