Loading election data...

बुढ़ैई नवान्न मेला 25 नवंबर से, तैयारियां जोर-शोर से शुरु

मधुपुर के बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला 25 नवंबर से प्रारंभ होगा. मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गयी. मेला परिसर में दुकानें सज गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:12 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड के बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला 25 नवंबर से प्रारंभ होगा. मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर बैठक भी की गयी है. बताया जाता है कि बुढ़ेश्वरी माता का वार्षिक उत्सव सह मेला व पूजन उत्सव 25 नवंबर से है. मेला के पहले दिन पूजा के बाद दही-चूड़ा का प्रसाद होगा. वहीं दूसरे दिन 26 नवंबर को मानसिक पूजा, मुंडन औल महाबली होगी. मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र इसी दिन होगा, जबकि 27 नवंबर को बुढ़ैई में गली मेला का आयोजन होगा. मेला परिसर तारामची, झूला, मौत का कुआं समेत अन्य दुकानें से सजने लगा है. मेला को सफल बनाने में रणवीर सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, गोविंद सिंह, धीरज सिंह, पवन सिंह, मिथुन , बलवीर, मनु सिंह, राजा बाबू व समस्त राजा परिवार के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण लगे हुए हैं. वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि यह मेला संताल परगना के सबसे बडे मेले के रूप में जाना जाता है, जिसमें देवघर जिला के अलावे गिरिडीह, जामताडा, दुमका, गोड्डा समेत बिहार के जमुई, बांका आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. इस मेला में विशेषकर पत्थर, लोहा व लकड़ी से बने सामानों का कारोबार लाखों में होता है. इसके अलावे खाने पीने की दुकान, मनिहारी और खिलौने इत्यादि के भी सैकड़ों दुकान लगते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version