20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : नववर्ष पर दो लाख श्रद्धालुओं के बाबा मंदिर पहुंचने की संभावना, मंदिर प्रशासन ने की तैयारी

बाबा मंदिर में नववर्ष से पहले ही भक्तों की भीड़ बढ़ गयी है. झारखंड समेत बिहार, बंगाल, यूपी से भक्त पहुंच रहे हैं. साल के पहले दिन करीब दो लाख भक्तों के बाबा मंदिर पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में नववर्ष से पहले ही भक्तों की भीड़ बढ़ गयी है. झारखंड समेत बिहार, बंगाल, यूपी से भक्त पहुंच रहे हैं. साल के पहले दिन करीब दो लाख भक्तों के बाबा मंदिर पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. नववर्ष पर भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और यहां से बेहतर अनुभूति लेकर नये साल की शुरूआत करें, इसे ध्यान में रखकर मंदिर प्रशासन तैयारी कर रहा है. मंदिर प्रशासन ने पहली बार मंदिर के सभी मुख्य द्वार से लेकर बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर सहित परिसर के अन्य मंदिरों को फूलों से आकर्षक सजावट कराने का निर्देश दिया है. कूपन वाली कतार से लेकर आम कतार तक के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. मंदिर प्रशासक सह डीसी के निर्देश पर मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने मंदिर में कुल 18 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही तीन मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं, जिसमें कोई भी किसी तरह की सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसमें एक बाबा मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार, बाबा मंदिर थानेदार एवं मंदिर एंबुलेंस ड्राइवर को नंबर शामिल है.

कहां-कहां लगायी गयी है ड्यूटी

बाबा मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक सभी की ड्यूटी लगायी है. सभी की ड्यूटी दो पाली में लगी है. पहली पाली सुबह चार बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से मंदिर में शृंगार पूजा के बाद पट बंद होने तक के लिए किया गया है. पहली पाली में सुबह वीआइपी ड्यूटी में कंट्रोल रूम के अंदर एक पुलिस अधिकारी तथा दूसरी पाली में भी इतने ही लोग एक दंडाधिकारी शीघ्रदर्शनम में तीन लोग, पहले निकास द्वार पर दोनों पाली में चार-चार पुलिस अधिकारी व बल, काठ गेट पर दोनों पाली में चार-चार पुलिस बल व अधिकारी, मंझला खंड में दाेनों पालियों में दो-दो दंडाधिकारी, फिलपाया पर पहली पाली में दो व दूसरी पाली में एक अधिकारी, पार्वती मंदिर में पहली पाली के लिए दो व दूसरी पाली के लिए एक, संस्कार मंडप में पहली पाली के लिए ऊपरी व नीचले तल्ले के लिए पांच तथा दूसरी पाली में चार अधिकारी तथा टी-जंक्शन के लिए दोनों पालियों में दो-दो अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं डीसी सहित आला अधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्थल पर जाकर तथा ऑनलाइन सीसीटीवी व्यवस्था से करते रहेंगे. वहीं बाबा मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार सुबह तीन बजे से लेकर पट बंद होने तक मंदिर में रहेंगे.

निकास द्वार पर बाबा मंदिर के दारोगा की लगी ड्यूटी

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर निकास द्वार पर पुरोहित को छोड़कर कोई अन्य आदमी गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर पायें इसके लिए मंदिर के दारोगा की ड्यूटी रहेगी. ये लोग पुराेहितों की पहचान कर पुलिस व दंडाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबंधन में रहेंगे.

सुबह छह बजे से मिलने लगेंगे कूपन

अत्यधिक भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए भक्तों की कतार को तिवारी चौक से कतारबद्ध करने के लिए तैयारी की गयी है. वहीं मंझलाखंड में लगातार काठगेट का संचालन किया जायेगा. वहीं इस दिन मंदिर का पट सुबह तीन बजे खुलने के बाद चार बजे तक दैनिक पूजा को संपन्न कर आम भक्तों के लिए पूजा प्रारंभ करा दी जायेगी. सुबह छह बजे से प्रति भक्त छह सौ रुपये की दर से कूपन जारी होगा. इन भक्तों को नाथबाड़ी के रास्ते बाबा मंदिर सुविधा केंद्र में बनाये गये होल्डिंग प्वाइंट रास्ते प्रशासनिक भवन होते हुए यहां बने होल्डिंग प्वाइंट से ओवरब्रिज होते हुए टी जंक्शन होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था रहेगी.

हाइलाइट्स

– सुबह छह बजे से ही कूपन की रहेगी व्यवस्था

– वीआइपी व्यवस्था पूरी तरह से रहेगा बंद

– पूरे मंदिर मंदिर पर कंट्रोल रूम से लेकर कुल मिलकार अठारह जगहों पर लगाई गई ड्यूटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें