12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य योजना बनाकर भेजें : डीसी

श्रावणी मेला-2024 की तैयारी में सभी संबंधित विभाग अभी से जुट जायें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्ययोजना बनाकर डीसी कार्यालय को भेजें. सुविधा बहाल करने के लिए कितना बजट चाहिए, इसका भी विस्तृत ब्योरा दें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने अधिकारियों को दिया है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर

श्रावणी मेला-2024 की तैयारी में सभी संबंधित विभाग अभी से जुट जायें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्ययोजना बनाकर डीसी कार्यालय को भेजें. सुविधा बहाल करने के लिए कितना बजट चाहिए, इसका भी विस्तृत ब्योरा दें और अपने-अपने विभाग को प्रस्ताव भेजें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में श्रावणी मेला को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों को दिया. बैठक में उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभागवार तैयार कार्ययोजना की समीक्षा की. जिन विभागों ने बजट नहीं बनाया है और कार्ययोजना नहीं तैयार किया है, उन विभागों के अधिकारियों जल्द प्रस्ताव बनाकर डीसी कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया.

कांवरिया पथ पर बिछेगी गंगा की मिट्टी

डीसी ने पथ निर्माण विभाग द्वारा कांवरिया पथ में गंगा की मिट्टी बिछाये जाने के अलावा देवघर कॉलेज रोड, बमबम बाबा पथ, बीएड कॉलेज से बरमसिया चौक रोड सहित मंदिर के आसपास की सड़कों का सौंदर्यीकरण के कार्यों पर चर्चा की और यथाशीघ्र फंड आते ही काम शुरू करवाने का निर्देश विभागीय कार्यपालक अभियंता को दिया.

कांवरिया पथ पर सारी सुविधाएं दुरुस्त करें

उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कांवरिया पथ पर शौचालय व पानी की सुविधा के साथ-साथ कांवरिया रूट लाइनिंग में पानी की सुविधा के लिए कार्य योजना बनायें और बजट की डिमांड करें और जितनी जल्दी हो इस पर काम शुरू कर दें. वहीं नगर आयुक्त को डीसी ने कहा कि पेयजल व शौचालय सहित सफाई के लिए बनी कार्ययोजना के अनुरूप नगर विकास विभाग से बजट का प्रस्ताव भेजें और सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू करें.

सभी विभाग समयबद्ध तरीके से काम करें

मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भवन प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्धारित टाइमलाइन के अंतर्गत आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी फंड मंगा लें. बैठक में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, मंदिर प्रभारी-सह-एसडीओ सागरी बराल, एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती और सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता और विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

– श्रावणी मेला- 2024 को लेकर डीसी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

-समयबद्ध तरीके से सभी विभाग तैयारियों में लग जायें

-आवंटन का प्रस्ताव अपने-अपने विभाग को भेजें

-श्रद्धालुओं की हर सुविधा को देखते हुए सभी विभाग तैयारी में लग जायें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें