प्रतिनिधि, मधुपुर. देवघर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में गड़िया पंचायत के पूनिझरी स्टेडियम में आयोजित महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की चार प्रमुख टीमों ने भाग लिया, जिनमें चेतना विकास की ओर से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मधुपुर, प्रेरणा भारती मधुपुर और ताराजोरी मारगोमुंडा की टीमें शामिल थीं. मुख्य अतिथि अनूप गुटगुटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. फाइनल मैच प्रेरणा भारती मधुपुर और ताराजोरी के बीच खेला गया, जो निर्धारित समय में बराबरी पर खत्म हुआ. टाइब्रेकर में प्रेरणा भारती ने 5-4 से जीत हासिल की व विजेता बनी. मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. सभी प्रतिभागी टीमों को देवघर जिला फुटबॉल संघ की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये. निर्णायक के रूप में जिला फुटबॉल संघ के रेफरी राजेश सोरेन, अनिल सोरेन और बबूल सोरेन ने सराहनीय भूमिका निभायी. इस आयोजन में फुटबॉल प्रेमी और संघ के उपाध्यक्ष आलोक बोस की भूमिका उल्लेखनीय रही. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन, विद्युत मुर्मू, बाबूलाल सोरेन, गड़िया पंचायत के सुशील सिंह, अरुण निर्झर, निवर्तमान पार्षद शबीना अंजुम, श्याम, सोनी खान सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है