Loading election data...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर कार्यक्रम स्थगित, धरी रह गयी सारी तैयारी

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अब देवघर भी नहीं जाएंगी. 15 नवंबर को सिर्फ खूंटी जाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2022 8:35 AM

Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर चुकी थी. एयरपोर्ट से लेकर रूट लाइन और बाबा मंदिर तक की सारी व्यवस्था का रिव्यू कर लिया गया था. लेकिन, रविवार की देर शाम सूचना आयी कि राष्ट्रपति का देवघर दौरा टल गया है. अब बाद में उनका कार्यक्रम तय होगा. राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम स्थगित होने की पुष्टि डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी कर दी है.

धरी रह गयी सारी तैयारी

दरअसल, शनिवार को देवघर प्रशासन को सूचना दी गयी कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड आने से पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहती हैं. इसलिए वे दिल्ली से सीधे वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और पूजा अर्चना के बाद रांची लौटेंगी. जैसे ही प्रशासन को यह सूचना मिली, देवघर प्रशासन रेस हो गया. बाबा मंदिर जाने के सभी सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया. वहीं बाबा मंदिर में उनके पूजा अर्चना को लेकर पुख्ता तैयारी की जाने लगी. मंदिर को फूलों से सजाया गया. उधर, देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरता, तमाम रास्ते, चौराहे और रिहायशी इलाके में बैरिकेडिंग का काम युद्ध स्तर होने लगा.

Also Read: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में बदलाव, कल रांची एयरपोर्ट से सीधे उलिहातू जायेंगी

रविवार देर रात तक बैरिकेडिंग कंप्लीट कर लिये जाने की तैयारी थी. वहीं सुरक्षा की कमान संभालने के लिए 12 डीएसपी और भारी संख्या में फोर्स का भी डिप्लॉयमेंट हो गया था. पुलिस अधिकारी और जवान देवघर आ भी गये थे. वहीं डीसी ने प्रोटोकॉल के तहत सभी तरह की तैयारी के लिए कोषांगों को एक्टिव करके सभी जगहों पर मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी कर दिया था. लेकिन तमाम तैयारियों के बाद भी बताया जा रहा है कि कम समय में राष्ट्रपति के आगमन पर बेहतर सुरक्षा इंतजाम नहीं हो सकता था, इसलिए उनका दौरा फिलहाल रद्द हो गया है.

चार घंटे में सड़क से हटायी गयी 400 से अधिक दुकानें

राष्ट्रपति के देवघर आगमन पर बाबा मंदिर व शिवगंगा के आसपास के अलावा वीआइपी गेट, पूरब दरवाजा की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. नगर निगम की टीम ने रविवार को दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक करीब चार घंटे तक अभियान चलाकर 400 दुकानों को हटाया. टीम के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी कि किसी भी सूरत में सड़कों का अतिक्रमण नहीं करें. टीम में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, सिटी मैनेजर सतीश दास, टैक्स दारोगा जयशंकर साह, प्रदीप सिंह, राजेश श्रृंगारी, सतन रमानी, ललन यादव, गार्ड आदि शामिल थे.

बाबा मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से मंगाये गये थे फूल

राष्ट्रपति के स्वागत में बाबा मंदिर में कोलकाता से फूल मंगाये गये थे. मंदिर को फूलों से लगभग सजाया जा चुका था. बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर सहित मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों के साथ-साथ प्रशासनिक भवन एवं वीआइपी गेट को सजाने का कार्य किया गया. आर्टिफिशियल फ्लावर के साथ-साथ रजनीगंधा, चंद्रमलिका, गुलाब आदि सारे फूल दिन में ही मंगा लिये गये थे. 30 कारीगर मंदिर को सजाने में दिन-रात लगे थे. राधा नर्सरी के संचालक ने बताया कि इतने कम समय में मंदिर को फूलों से जाने के लिए वर्करों की संख्या बढ़ा दी गयी, ताकि के समय में मंदिर सज कर तैयार हो जाये. बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं, इस बीच कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली.

Next Article

Exit mobile version