Loading election data...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर में, बाबा मंदिर में करेंगी पूजा, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी रांची

देवघर में राष्ट्रपति का सिर्फ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है, इसलिए तकरीबन दो घंटे 15 मिनट वह देवघर में रहेंगी, जिसमें 50 मिनट तक वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रहेंगी. इस दौरान उनके पुश्तैनी पुरोहित संकल्प करायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2023 6:18 AM

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार की सुबह 9.00 बजे देवघर एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से पहुंचेंगी. उनके आतिथ्य को देवघर तैयार है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किया है. रूट लाइन में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है, जहां देवघर के लोग खड़े होकर राष्ट्रपति का स्वागत व अभिवादन करेंगे. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से सर्किट हाउस के बीच रूट लाइन में कई जगहों पर देवघर के लोग तिरंगा लेकर सड़क किनारे राष्ट्रपति के स्वागत के लिए खड़े रहेंगे. इस दौरान बाबा मंदिर में सुबह छह बजे से 10:30 बजे तक बाबा मंदिर में आम भक्तों की नो इंट्री रहेगी.

तकरीबन 2 घंटे 15 मिनट देवघर में रहेंगी राष्ट्रपति

देवघर में राष्ट्रपति का सिर्फ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है, इसलिए तकरीबन दो घंटे 15 मिनट वह देवघर में रहेंगी, जिसमें 50 मिनट तक वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रहेंगी. इस दौरान उनके पुश्तैनी पुरोहित संकल्प करायेंगे और पूजा-अर्चना करवायेंगे. 10.10 बजे वे मंदिर से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी. बाबा मंदिर में राष्ट्रपति के साथ सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी रहेंगे.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को 3 दिवसीय दौरे पर आ रही हैं झारखंड, रांची के ट्रिपल आईटी में कैसी है तैयारी?

सर्किट हाउस में आधा घंटा विश्राम करेंगी

राष्ट्रपति बाबा मंदिर से 10.20 बजे देवघर सर्किट हाउस पहुंचेंगी. उसके बाद तकरीबन 30 मिनट तक विश्राम करने के बाद तकरीबन 11.10 बजे देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. 11.20 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची प्रस्थान करेंगी. निर्धारित समय के अनुसार लगभग 12 बजे वह रांची पहुंचेंगी. बाबा मंदिर में श्राइन बोर्ड/मंदिर प्रबंधन की ओर से राष्ट्रपति का सम्मान किये जाने की सूचना है.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सेंट्रल सुरक्षा एजेंसियां और स्टेट पुलिस के जवान लगाये गये हैं. एडीजी और सीनियर आइएएस इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने राष्ट्रपति के आतिथ्य को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये हैं.

Next Article

Exit mobile version