राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर प्रशासिनक तैयारियां जोरों पर, रेड जोन में यह रूट
रेड जोन इलाके में दो दिन 23 व 24 मई को सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना रेड जोन में कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं और यूएवीएस (अनमैंड एरियल व्हीकल्स) का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.
President Draupadi Murmu News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 24 मई को प्रस्तावित देवघर भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस व बाबा मंदिर तक की दो किलोमीटर की परिधि को दो दिनों के लिए अस्थायी तौर पर रेड जोन घोषित किया गया है. इस संबंध में एसपी जनसंपर्क कोषांग से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रेड जोन इलाके में दो दिन 23 व 24 मई को सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना रेड जोन में कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं और यूएवीएस (अनमैंड एरियल व्हीकल्स) का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. कहा गया है कि 24 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का देवघर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर देवघर एयरपोर्ट सहित पांडेय मोड़, कुंडा मोड़, टावर चौक, बैद्यनाथ मंदिर व परिसदन की दो किलोमीटर परिधि को अस्थायी रूप से दो दिन 23 और 24 मई के लिए रेड जोन घोषित कर दिया गया है. पाबंदी का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
मंदिर के आसपास सफाई में जुटी निगम की टीम
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के स्वागत में डीसी मंजु नाथ भजंत्री के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है. चार दिन से रूट लाइन में पानी, बिजली, सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नगर निगम मंदिर से लेकर पं बीएन झा स्थित पीपल पेड़ तक विशेष रूप से सफाई कार्य में लगा हुआ है. वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी हुई है.
शहर के लॉज व होटलों में जांच-पड़ताल शुरू
राष्ट्रपति के प्रस्तावित देवघर कार्यक्रम को लेकर नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों सहित आवासीय लॉज में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं शहर के पांच चौक-चौराहों पर देर शाम तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया गया. होटलों में संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगाें के ठहरने की जांच की गयी. वहीं एंटी क्राइम चेकिंग में वाहन चालकों व सवारियों का बॉडी और डिक्की सर्च किया गया. यह अभियान थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में चलाया गया. जानकारी दी गयी कि जटाही मोड़ सहित रामरतन बक्शी रोड के कई होटलों की चेकिंग की गयी. साथ ही एंटी क्राइम चेकिंग राय एंड कंपनी चौक समेत टावर चौक, तिवारी चौक, बाजला चौक, वीआइपी चौक, शिवगंगा इलाके में की गयी. इस चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ अविनाश गौतम, सुमन कुमार, एएसआइ जमशेद आलम व पुलिस बल शामिल थे.
नगर आयुक्त ने भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति के देवघर आगमन को लेकर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने टीम के साथ निगम क्षेत्र में तैयारी का जायजा लिया. वे निगम कार्यालय से हदहदिया पुल, पं शिवराम झा चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, बाबा मंदिर, सरदार पंडा लेन, भोला पंडा पथ, पटेल चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, बाजला चौक, पुरनदाहा से परिसदन तक गये. वहां से पुन: पुरनदाहा होते हुए कुंडा गये. इस दौरान पुरनदाहा के पास सड़क पर गिट्टी रखा मिला. इस लेकर उन्हें हर हालत में देर शाम गिट्टी को हटा लेने का आदेश दिया, नहीं तो रविवार को निगम की टीम द्वारा गिट्टी को जब्त करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर सिटी मैनेजर सतीश दास, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज, रोशन आदि मौजूद थे.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, तीन केन बम बरामद
नगर निगम लगा रहा कूड़ेदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन पर नगर निगम की ओर से तैयारी की जा रही है. निगम की ओर से कुंडा से लेकर परिसदन तक राष्ट्रपति के आगमन रूट में कूड़ेदान लगाये जा रहे हैं. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में सफाई कार्य किये जा रहे हैं. रविवार शाम तक सभी 50 कूड़ेदान सड़क किनारे लगा दिये जायेंगे.
अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों से 27 हजार जुर्माने की वसूली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर नगर निगम ने यातायात को सुचारू बनाने के लिए शनिवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शनिवार को सारवां रोड से बाजला चौक होते हुए पुरनदाहा तक अभियान चलाया गया. नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में निगम के रोड कूली, निगम के सफाईकर्मी, पुलिस बल, निगम ट्रैक्टर व जेसीबी के साथ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क का अतिक्रमण कर दुकान, शेड, पत्थर, ईंट, बालू रखने वालों पर कार्रवाई की गयी. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों से 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्हें आगे अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर सिटी मैनेजर सतीश दास, टैक्स कलेक्टर दिनेश देव, ललन कुमार, रोड सरकार कन्हैया कुमार, एक कंपनी पुलिस बल आदि मौजूद थे.
पांडेय दुकान से कुंडा मोड़ तक हटवाया अतिक्रमण
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार को एयरपोर्ट रोड से अतिक्रमण हटाया गया. मोहनपुर अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले स्थानों से मोहनपुर सीओ वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पांडेय दुकान मोड़ के समीप सड़क किनारे से कई झुग्गी-झोपड़ी व दुकानें हटायी गयीं. कुंडा मोड़ पर भी कई झोपड़ियाें व गुमटियों को हटाया गया. इस दौरान सीआइ केशव चौधरी, राजस्व उपनिरीक्षक कामदेव प्रसाद आदि थे.