मधुपुर. काली मंडा रोड स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में पार्टी नेता सह पूर्व नप अध्यक्ष सजंय यादव ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं. जनता को ऐसे झांसे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि, प्रदीप यादव पहले भी गोड्डा से सांसद के अलावे प्रदेश में ग्रामीण विकास व शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने आज तक अपनी जाति या ओबीसी के लिए कौन सा काम किया, यह उनको बताना चाहिए. कांग्रेस अंग्रेजों की नीति फुट डालो और राज करो पर चल रही है. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए समाज को बांटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव से सवाल करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या किया. मौके पर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, नरेश पटेल, विक्की सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है