21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र मुनि के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में चार स्वर्ण पदक जीते

सफल प्रतिभागियों का प्राचार्य ने की सराहना

मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं ने हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 में चार स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि मुरलीधर सिंह व प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. स्वर्ण पदक पाने वालों में सिमरन कुमारी( सप्तम), आरुष कुमार (अष्टम), साक्षी चौधरी (नवम) एवं प्यारेलाल मंडल (दशम) को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 15 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य ने श्री मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता हमारे जीवन का अंग है और भाग लेना हमारा प्राथमिक दायित्व है. प्रतियोगिता से हमारा चौमुखी विकास होता है तथा हमारी गतिशीलता बनी रहती है. मंच संचालन विनोद कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन डमरूधर सिंह ने किया. कार्यक्रम का संयोजन किरण राय ने किया. बताते चले कि यह ओलंपियाड 25 से भी अधिक देशों में प्रतियोगिता आयोजित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें